30 September 2024 Current Affairs in English & Hindi

30 September 2024 Current Affairs in English & Hindi 



 ➼ Every year on September 29, 'World Heart Day' is celebrated all over the world.
प्रतिवर्ष 29 सितंबर को दुनियाभर में ‘विश्व हृदय दिवस’ मनाया जाता है।

 ➼ Prime Minister Narendra Modi will inaugurate and dedicate to the nation various projects worth over Rs 11,200 crore in Maharashtra through video conferencing on September 29.
प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ 29 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महाराष्ट्र में 11 हजार 200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे।

 ➼ India's foreign exchange reservesincreased by $2.83 billion to a new high of $692.29 billion in the week ended September 20.
भारत का ‘विदेशी मुद्रा भंडार’ 20 सितंबर को समाप्त सप्ताह में दो अरब 83 करोड़ डॉलर बढ़कर 692 अरब 29 करोड़ डॉलर के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।

 ➼ The Indian pair of Trisha Jolly and Gayatri Gopichand lost to the Taiwanese pair of Sieh Pei Shan and Hung En-Ju in the women's doubles semi-final of the Macau Open.
‘मकाओ ओपन’ (Macau Open) के महिला डबल्‍स के सेमीफाइनल में भारत की त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी को सीह पेई शैन और हुंग एन-जू की ताइवान की जोड़ी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।

 ➼ School teams have been shortlisted for 'THINQ24', a national level quiz competition organised by the Indian Navy . These schools will now participate in the zonal round on October 14 and 15, which will be held in online mode.
भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ‘थिंक 24’ (THINQ24) के लिए स्कूल टीमों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। अब यह स्कूल 14 और 15 अक्टूबर को जोनल राउंड में भाग लेंगे, जो ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा।

 ➼ Recently, the Central Government has lifted the ban on the export of ' non-basmati white rice' with immediate effect. Along with this, the export duty on 'boiled rice'has been changed and it has been halved.
हाल ही में केंद्र सरकार ने ‘गैर बासमती सफेद चावल’के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। इसके साथ ही ‘बॉयल्ड राइस’ पर एक्सपोर्ट ड्यूटी में बदलाव कर इसे आधा कर दिया गया है।

 ➼ 'Indian Railway Catering and Tourism Corporation' (IRCTC) will run a special tourist train during the tourist season of the Indian Buddhist Circuit. Let us tell you that this train will start from Delhi and will circumambulate many major places including Kushinagar and Lumbini, the place of Mahaparinirvana of Buddha. 
‘भारतीय रेलवे खानपान व पर्यटन निगम’ (IRCTC) भारतीय बौद्ध सर्किट के पर्यटन सीजन के दौरान विशेष पर्यटक ट्रेन चलाएगा। बता दें कि यह ट्रेन दिल्ली से चलकर बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर व लुंबनी सहित कई प्रमुख स्थलों की परिक्रमा करेगी।
#studyaliveacademy #dailycurrentaffairs #currentaffairs

टिप्पणियाँ